Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • महिला ने लिखित आवेदन थाने में दिया
बिहार

महिला ने लिखित आवेदन थाने में दिया

थानाक्षेत्र के धनखेता गाँव में लूटपाट कर मारपीट एवं रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी आदि का मामला प्रकाश में आया है। धनखेता गाँव निवासी पप्पू यादव की पत्नी सविता देवी ने थाना में आवेदन देते हुए इसी गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बुधवार की देर दोपहर में इसी गांव के विवेकानंद यादव ,अविनाश यादव,महेश्वर यादव एवं दिनेश्वर यादव मेरे घर मे आये और गाली गलौज करने लगे।उनका विरोध करने पर मेरे साथ जबरदस्ती का भी प्रयास करने लगा ।उनलोगों ने घर मे घुसकर लूटपाट किया और मेरे एवं मेरे परिजनों द्वारा भी रोकने पर हमलोगों को जमकर पीटा जिससे कि मैं एवं मेरे परिजन घायल हो गए।किसी का सर फोड़ दिया गया तो किसी का हाथ एवं अंगुली फाड़ दिया गया।

सविता देवी ने आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोगों ने मारपीट करते हुए एक लाख की रंगदारी की भी मांग करने लगे और नहीं देने पर गोली से उड़ाकर मार देने की बात भी कहने लगे।इस एवज में सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया और आवेदन के साथ इंजुरी रिपोर्ट भी देने की बात कही गयी।वहीं आरोपियों ने कहा कि ये इल्जाम बेबुनियाद है हमलोगों को फंसाने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जानकारी ली जा रही है ।मामले की तहकीकात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

जाप युवा परिषद मधेपुरा ने नगर कमेटी का किया विस्तार

Mukesh

मधेपुरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर मधेपुरा वार्ड नं 02 वार्ड पार्षद ने अपने आवास पर किया वृक्षारोपण

Mukesh

जनअधिकार पार्टी की पतरघट प्रखण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0