गांव में मनचलों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। दबंगों ने महिला से की मारपीट कर सिर फोड़ा और घर तोड़ कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव का है। जहां गुरुवार को दिन के 10:00 बजे पनसलवा निवासी दिवाकर सिंह की पत्नी वीणा देवी को पड़ोसी ओमप्रकाश सिंह और उसके परिजनों सहित 9 लोगों ने जमकर मारपीट की और इस दौरान उसके गले से देशभर सोने कीचेन सहित किराना दुकान के लिए रखें ₹4500 छीन लिया। इतना ही नहीं लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार किया जिस कारण सर फूट गया।
वहीं बीच बचाव करने आए पति को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा उसके साथ भी मारपीट की। शोर शराबा के बाद ग्रामीणों के कट्ठा होने पर दबंग भाग निकले और ग्रामीणों ने दोनों पति-पत्नी को प्राथमिक चिकित्सालय बेलदौर पहुंचाया । इधर चिकित्सालय पहुंचने के उपरांत अपराधियों ने फिर से उसके घर पर धावा बोल घर मे युवतियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की और हवाई फायर करते हुए घर में रखे साढे 3 लाख रुपए सहित जरूरी सामान लूट लिए । महिला ने लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी से इसकी त्वरित जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है महिला ने आरोप लगाया है की मनचले युवकों द्वारा आए दिन ओछी हरकत की जाती है और इसका विरोध करने पर यह मन बड़ा प्रवृत्ति के लोग अक्सर मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं