रोहतास जिला के परसथुआ थाना के सोभीपुर में एक 14 वर्ष की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जाता है कि लड़की एक शादी समारोह से लौट रही थी। कि पहले से घात लगाए गांव के ही एक युवक ने जबरन उसके साथ रेप किया।
लड़की को डराने धमकाने के लिए चाकू भी दिखाया गया। परिजनों का कहना है कि इस वारदात में गांव के अन्य लोगों की भी संलिप्तता है।पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है।वेही चोकीदार राधेशयम ने कहा कि मामले के पुलिस छानबीन कर रहा है।