मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में NH31 पर जमुई जिले के चंद्रदीप थाना निवासी राजेश्वर राम अपनी पत्नी 45 वर्षीय आशा देवी के साथ बाईक रोककर किसी रिश्तेदार का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मोकामा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे आशा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी उनके रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हाथीदह थाना अध्यक्ष रवि रंजन सिंह की तत्परता से घायल युवक का जान बच गया , थानाध्यक्ष ने तुरन्त घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसे खतरे से बाहर बताया गया है। वहीं हाइवा को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है,जबकी चालक भागने में कामयाब रहा जिसे पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस ने मृतक के पति को शव सौंपते हुए पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।