वैशाली विधानसभा क्षेत्र में शुरुआती दौर में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में आई खराबी के बाद उसे दुरुस्त कर लिया गया उसके बाद शांतिपुर मतदान कराए जाने का दावा किया गया है। उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा ने बताया कि जिन जगहों से ईवीएम मशीन या वीवीपैट में खराबी की सूचना आई थी उसे या तो रिप्लेस कर दिया गया या फिर उसे दुरुस्त कर लिया गया है। और कुल मिलाकर मतदान सुचारू ढंग से करवाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
ताकि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सहूलियत हो उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत भी अपेक्षा के अनुसार है और आगे मतदान के प्रति प्रतिशत में और बढ़ोतरी की संभावना है।