तेजस्वी द्वारा ददन पहलवान को वोट कटवा कहे जाने पर नाराज ददन पहलवान ने खोली राजद पार्टी की पोल और जगदानंद सिंह को बताया काला नाग। बक्सर डुमराव क्षेत्र मे विगत कुछ दिन पूर्व आयोजित राजद के चुनावी कार्यक्रम में आए तेजस्वी यादव ने अपने भाषणों में जदयू विधायक ददन पहलवान को वोट कटवा का नाम दिये इस बयान पर नाराज ददन पहलवान ने राजद पार्टी की पूरी पोल खोल कर रख दी।
उन्होंने डुमराव की एक सभा में कहा कि राजद के कार्यकाल में पूरे बिहार में यादव पर अत्याचार और हत्या का सिलसिला चलता रहा राबड़ी देवी के कार्यकाल में शहाबुद्दीन जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल को सराहा गया और पप्पू यादव जैसे नेता को हमेशा नकारा गया और साथ में राजद के सारे नेताओं पर पूरी तरह बरस पड़े उन्होंने राजद के नेता जगदानंद सिंह को काला नाग की संज्ञा दी।