बक्सर पुलिस की भारी सफलता कॉन्ट्रैक्ट किलर बंटी यादव अन्य साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार बक्सर पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन लूट कांड का मुख्य आरोपी बंटी यादव असल में एक कांट्रैक्ट किलर है। जो हत्या को ही अपने जीविकोपार्जन का साधन बना चुका था। कुछ पैसों के लिए वह कभी भी किसी की हत्या करने से परहेज नहीं करता था। शहर में लगातार हुई हत्या और लूट की वारदातों के अभियुक्त कुख्यात बंटी यादव को पुलिस ने उसके साथियों के साथ दबोच लिया।
बंटी यादव के गैंग की गिरफ्तारी शहर के गोलंबर से शनिवार की शाम उस वक्त की गई। जब वो अपने साथियों के साथ वाहन से कहीं जा रहा था. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस की इस बड़ी सफलता के लिए टीम को पुरस्कृत किए जाने की बात बताई गई।