मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौरा मैदान के पास प्रेम प्रसंग मामले को लेकर उपद्रवियों ने जमकर काटा बबाल बीच चौराहे पे टायर जलाये और चौक पर के दुकानों में तोड़ फोड़ करने की कोशिश जिसको लेकर जमकर हुई रोड़े बाजी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को करना पड़ा फ्लैगमार्च। पूरा मामला इस प्रकार है-मांसरितल्ला निवासी समीर 12 मई की रात लगभग 8 बजे पुरानीगंज निवासी रोशनी कुमारी को ले कर फरार हो गया था।
लड़की के परिजनों ने जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कौरा मैदान के पास रोड जाम कर दिया और सड़कों पर आगजनी। लड़की की बरामदगी को लेकर प्रदर्सन कर रही भीड़ के बीच कुछ उपद्रवी शामिल हो गये और प्रदर्शन को एक अलग ही रंग से दिया। दोनों ओर से रोड़ेबाजी होनी शुरू हो गई बाद में हालात को काबू करने के लिये पुलिस को सड़कों पर फ्लैग मार्च करना पड़ा।