बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में लगातार जनसभा कर रहे हैं। और इस जनसभा के दौरान लगातार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एनडीए पर बरस भी रहे। आज जनसभाओं की कड़ी की शुरुआत गिरियक प्रखंड के आदमपुर गांव से हुई जहां महागठबंधन द्वारा आयोजित जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने शिरकत की तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए महा गठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके अंदर हिम्मत नहीं है की बीजेपी के ऊपर कुछ भी बोल सके क्योंकि पलटू चाचा को सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है क्योंकि उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनना है। चाहे कोई भी बना दे।इनके पास कोई विचार ना कोई नीति और ना कोई सिद्धांत बचा है । हर बार सिर्फ इन्हें पलटी मारना आता है ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमारे पलटू चाचा ने ठगा नहीं ।हमने बचपन में फिल्म देखा था चाची 420 और अभी आप सभी देख रहे हैं चाचा 420।
नीतीश कुमार को अब बिहार में भ्रष्टाचार नजर आ रहा है भ्रष्टाचार वही करता है जो सत्ता में हो। नीतीश कुमार की सरकार में अब तक 40 महाघोटाले किए गए हैं जिस में धान घोटाला, सृजन घोटाला, बियाडा घोटाला, शौचालय घोटाला शामिल है लेकिन आज तक ना कोई अधिकारी या ना कोई मंत्री जेल गया है लेकिन लालू जी को इन लोगों ने मुकदमा में फसाकर जेल भेजने का काम किया ताकि लालू जी अगर जेल नही जायेगे नीतीश कुमार सीएम बन नही बन सकते है।आज यहीं कारण है भरस्टाचारियो को बोलबाला बढ़ गया है।इस मौके पर हिल्सा विधायक शक्ति सिंह यादव,जिलाध्यक्ष हुमायूं तारिक अनवर,प्रत्याशी अशोक चंद्रवंशी,गिरियक प्रखंड अध्यक्ष दीपू यादव,रामदेव कुशवाहा, अरुणेश यादव,देवी लाल यादव,पप्पू यादव,सुनील यादव,कल्लू मुखिया,समेत महागठवन्धन के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।