खगड़िया में विषाक्त प्रसाद खाने से करीब एक सौ लोग बीमार हो गया है। जिसमे बच्चो की संख्या अधिक है। कुछ बीमार को जंहा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि कुछ को निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है। घटना महेशखूंट थाना के चेधा बन्नी गांव की है ।खबरों के मुताबिक चेधा बन्नी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी घर कल रात सत्यनारायण पूजा का आयोजन हुआ था । जिसमे दर्जनों ग्रामीणों को पूजा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। ग्रामीण प्रसाद खाकर घर लौटे।
इसके कुछ घण्टे बाद लोग बीमार पड़ने लगे। उल्टी ,लेटरिंग और बुखार की शिकायत सौ के करीब लोगो को होने लगी। लिहाजा आज बीमार लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया है । जबकि कुछ लोगो को नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है। बीमार लोगो मे महिला भी शामिल है।