सड़क पर, टेलीफोन पोल पर, बिजली पोल पर, जहां-तहां हो रहे अतिक्रमण के बारे में जान ही रहे हैं। अब जानिये, रेलवे स्टेशन पर, रेलवे प्लेटफार्म पर, रेलगाड़ी के इंजन पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह लोगों में भी गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं। शायद इसीलिए कुछ रेलगाड़ी यात्री भीषण गर्मी के कारण रेलगाड़ी के इंजन का अतिक्रमण कर उस पर सवार होकर यात्रा करने लगे हैं । उन्हें गर्मी में खुली हवा तो मिलती है। पर कितना जानलेवा है इसका वो अंदाजा भी नहीं लगा पाते। हालांकि, भारत सरकार के रेलगाड़ी महकमे में प्रायः हर स्टेशन पर रेलवे की सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए स्पेशल पुलिस आर पी एफ (रेलवे सुरक्षा बल ) पोस्ट है।
पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी भी नियुक्त हैं, बावजूद इसके आये दिनों रेल इंजन पर यात्री अतिक्रमण कर उस पर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं । पुलिस लाचार है । रेलवे के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को समय रहते कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि रेल इंजन पर लोग नहीं सवार हों और भविष्य में होने वाले बड़े हादसा को टाला जा सके । खगड़िया के प्लेटफार्म संख्या दो पर कटिहार की ओर जाने वाली सवारी रेलगाड़ी के इंजन पर सवार होकर बेखौफ रेलयात्रा कर रहे हैं और पुलिस लाचार है । बिहार पावर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द कुमार वर्मा ने रेलवे के डी.आर.एम से मांग किया है कि रेल इंजन पर सवार होकर यात्रा करने वालों और इस पर नियंत्रण नहीं करने वाले सम्बंधित अधिकारियों पर कड़ी -से-कड़ी कारवाई करें ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं हो सके और कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके । इतना ही नहीं, रेल यात्री रेलगाड़ी का इंतजार प्लेटफार्म पर तो करते ही हैं । जान को जोखिम में डालकर रेलवे की पटरी पर खड़े होकर भी रेलगाड़ी आने का इंतजार कर रहे हैं । “सतर्कता गई दुर्घटना हुई” वाला नारा भी लोग भूल रहे हैं ।