गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के नोनियाछापर गाँव में रात्रि आर्केस्ट्रा देख रहे युवक को गोली लगने से चारों तरफ चीख पुकार मच गया। बताया जाता है कि नोनियाछापर गांव निवासी सुरेश शर्मा की पुत्री सिल्का शर्मा की शादी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर बगहां गांव निवासी रामदेव शर्मा के पुत्र सुमंत शर्मा के साथ परिवार वालों ने तय की थी रात इनके दरवाजे पर उत्तर प्रदेश से बारात आई हुई थी इसी दौरान मनोरंजन के तौर पर बराती पक्ष के द्वारा आर्केस्ट्रा का प्रबंध किया गया था इसी बीच शरारती तत्वों के द्वारा फायरिंग कर दी गई जिस कारण बरात का लुफ्त उठा रहे बरात पक्ष से आए एक बराती जिसका नाम संतोष बैठा पिता रामसेवक बैठा ग्राम बगहां बताया जा रहा है।
संतोष बैठा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच फायरिग करने वाला युवक फरार हो गया। हालांकि आनन-फानन में बराती पक्ष की ओर से युवक को प्राथमिक उपचार के लिए यूपी के किसी प्राइवेट नर्सिंग होम भेजा गया लेकिन जख्म गहरे होने के कारण डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया उसके बाद युवक को सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया हालांकि इस मामले में युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है जिस कारण भोरे थाने में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।