नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत अंतर्गत चौथा गांव के कैलाश यादव का पुत्र साधू यादव को अनुमंडल कार्यालय के समीप गुरुवार की दोपहर एनएच 31 सड़क के बगल होटल के समीप अज्ञात लोगों ने साधू यादव पर गोली चला दिया। जिससे युवक को दो गोली लगा एक बांह में एक जांघ में जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
जहां चिकित्सक रामप्रवेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति को देखते हुए नवादा रेफर कर दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सूचना मिला है।लेकिन अभी किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा। घायल साधु यादव के भाई द्वरा बताया गया कि बिपिन यादव, लालो यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारी गयी हैं ।