एक भाई ने अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। बताते चलें कि घरेलू विवाद के कारण अपना सहोदर भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक का पहचान बमबम कुमार उर्फ कैलाश बताया जा रहा है। मृतक का पांच भाई था। जिसमें सबसे छोटा था। ग्रामीणों के मानें तो गौतम कुमार और बमबम की बीच मारपीट शुरू हुआ। जिसमें बमबम कुमार को अधमरा कर पिटाई कर दिया जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस हत्याकांड के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। सूचना मिलते ही फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती अपने दल-बल के साथ घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। आगे बताया कि पड़ोसी में रहने वाले ग्रामीण अनुसार भाई गौतम कुमार ने अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। पुलिस हरेक पहलू से जांच कर रही है आखिर मारपीट का क्या कारण था। वहीं फुलवड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।
बिनय कुमार की रिपोर्ट