बिहार के रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के तीन बुथ पर तेनदुनी, कमालपुर, पनैली, हरनामपुर, तथा टेकारी गांव में विकास न होने पर गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि गांव में पक्की सड़क नहीं है जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और इस बात से नाराज़ होकर गांव वालों ने चुनाव अधिकारियों के समझाने के बावजूद मतदान नहीं किया. गांव के लोगों ने दावा किया कि उन्होंने कई बार अपनी समस्याएं नेताओं और प्रशासन को बताईं लेकिन उनपर कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं गांव में बने मतदान केन्द्र पर सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि गांव का कोई भी मतदाता वोट देने नहीं पहुंचा. मतदान केन्द्र पर चुनाव कर्मी मतदाताओं के इंतज़ार में खड़े रहे, वहीं बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।