गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है। क्या कॉलेज और क्या स्कूल सभी जगहों पर पानी की समस्या होने के कारण छात्र-छात्राओं को भी पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के नालंदा समाहरणालय की है जहां पानी की समस्या को लेकर बिहार शरीफ हॉस्टल की दर्जनों छात्राएं समाहरणालय पहुंचकर हंगामा किया।
एएनएम होस्टल की छात्राओं ने बताया कि उनके होस्टल में बिगत एक महीने से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। जिससे इनकी दिनचर्या में रोज देरी हो जाती है। हालांकि चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के व्यस्त होने के कारण एएनएम हॉस्टल की छात्राओं मुलाकात जिलाधिकारी से नहीं हो पाई। इसके बाद कार्यालय में मौजूद दूसरे पदाधिकारियों के द्वारा हॉस्टल में जाकर पानी की समस्या को दूर करने की बात सुनकर एएनएम ने अपने हंगामा को शांत किया। अब देखना यह होगा कि हॉस्टल में उत्पन्न पानी की किल्लत कब तक दूर हो पाती है।