खगड़िया में रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल के एचएम की हत्या कर दिया है। बदमाशों ने गोली मारकर हेडमास्टर शशिभूषण भगत की हत्या कर दिया है। बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया जब वह रोहियार गांव में आयोजित भोज में शामिल होकर बाइक से सहरसा लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर एचएम के लाश को खेत मे फेंक कर चलते बना। घटना मानसी थाना के मजरों चोर की है।
हालांकि घटना के वजहों का खुलासा नही हुआ है। लेकिन आशंका है कि बदमाश नगदी लूटना चाह रहा था । जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दिया। इन सब के बीच स्थानीय लोगो के द्वारा आज सुबह लाश को खेत मे देखा गया। लिहाज ग्रामीणों ने पुलिस और परिजन को सूचना दिया है। पुलिस भी मौके लिए रवाना हो गयी है। मृतक मानसी प्रखंड के बलकुंडा मिडिल स्कूल के एचएम थे।