बलिया थाना क्षेत्र के अब अपराधियों के लिए सेफ जोन में तब्दील हो चुका है। जहां जब मन हुआ अपराधी का किसी पर गोलीबारी करने से नहीं चूकते हैं। ताजा मामला है मसुदनपुर दियारा -बलिया को जोड़ने वाली मार्ग स्थित चिमनी पुल के समीप दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक 36 वर्षीय राहगीर को गोली मारकर दी। वहीं घायल युवक की पहचान बहादुर नगर निवासी धर्मेंद्र साह पिता मणिलाल शाह के रूप में किया गया।इस मामले में पिड़ित युवक ने बताया कि वह अपने पुराने घर से रामजानपुर स्थित नए घर की ओर साइकिल से जा रहा था।
तभी हथियार से लैस घात लगाए अपराधियों ने जो कि मोटरसाइकिल पर सवार था पीछे से गोली चला दिया जिससे गोली उसके पेट के बाएं हिस्से में लगा और वह जख्मी हो गया आनन फानन में वह साहस रखते हुए गोली लगे हुए जगह पर गमछा बांधकर साइकिल को तेज गति से चलाते हुए आगे बढ़ा जहां कुछ ग्रामीणों ने देखा और आप बीती जानने के बाद उसे बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी घटना की जांच में लग चुकी है। वहीं पिड़ित ने बताया कि वर्षो पूर्व उससे लड़ाई चल रहा था अनुमान लगाया जा रहा है उसी कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।