एग्जिट पॉल nda के फेवर में दिखा रही है। उसको खारिज करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि सब गलत है। सब उसी के फेवरे में बोलेगा, चैनल घराना अपनी टीआरपी बढाने के लिए चैनल चलाता है सब साजिश के तहत हो रहा है।
सब भाजपा के फेवर में दिखाया जा रहा है। सब भाजपा के प्रयोजित है। जो भी रिजल्ट है, सब 23 को क्लियर हो जाएगा।बबिहार में भाजपा के 30 प्लस के अनुमान आंकड़े को खारिज करते हुए बोला कि 40 से 42 दिखा देगा, बिहार में 25 प्लस रहेगी महागठबंधन ।
बाइट- जितन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार