दिनारा थाना के पंचौली टौला निवासी अशोक मुशहर की जो बगल के किसी गावँ में बारात आई थी। बताते चले की अशोक पास की ही एक तालाब में नहाने के लिये कूद पडा और अधिक पानी के कारण वह डूबने लगा।
तभी चिख्ने चिलाने की आवाज सुन बारात में नाचने के लिय आये मुना को पता चला की कोई पानी में डूब रहा है तब ओ खुद पानी में तैराकी कर अशोक को बाहर निकल कर तत्काल ईलाज कराने के लिये सदर अस्पताल सासाराम लाया गया और ईलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।