लखीसराय जिले के किउल मोकामा रेल खंड के किउल जंक्शन पर किउल रेल पुलिस ने एक बार फिर गांजा की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । बताते चलें कि रेल पुलिस की यह कार्रवाई नई-दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग रेलखंड के किउल स्टेशन पर हुई है। इस संबंध में किउल रेल डीएसपी सियाराम गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा के राउरकेला से सिकंदराबाद – बरौनी एक्सप्रेस मे 24 किलो गांजा के साथ दो तस्कर ट्रेन में सफर कर रहे हैं।
पुलिस को यह सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में सघन छापेमारी की छापेमारी के दौरान रेल पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार दोनों तस्कर राजन साह एवं श्याम बाबू बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि गांजा की खेप को बिहार में विभिन्न जगहों पर पहुंचाना था।