ईवीएम से छेड़छाड़ पर उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए गए बयान का पुरजोर समर्थन कर सुर में सुर मिलाते हुए जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिया गया बयान पूरे देश स्तर पर है और इस परिस्थिति में अगर जमुई में भी ईवीएम से छेड़छाड़ करने की सूचना आती है तो जमुई में भी खून की नदियां और लाशों का ढेर लग जाएगा।जनता द्वारा दिए गए वोटों की अवहेलना करते हुए अगर ईवीएम से छेड़छाड़ की गई तो इसका करारा जवाब कांग्रेस देने के लिए तैयार है। एक उपेंद्र कुशवाहा के जगह पर हजारों उपेंद्र कुशवाहा खून की नदियां बहाने के लिए तैयार हैं।
साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि एग्जिट पोल बिल्कुल ही बकवास है क्योंकि राहुल गांधी की सभा में जहां तीन चार लाख लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचते थे वही मोदी जी की सभा में मात्र एक लाख लोग पहुंचते थे तो फिर किस लिहाज से मोदी जी की सरकार बन रही है आगामी 23 मई को इसका खुलासा हो जाएगा और प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री चुने जाएंगे।
बाईट: हरेन्द्र सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष