मुंगेर जिले के हवेली खडगपुर के गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर का गंगटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरियापुर निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन कुछ लोग के साथ हथियार की तस्करी का काम कर रहा है। इसी सूचना पर खडगपुर dsp पोस्लत कुमार ने एक विशेष टीम गठित कर दरियापुर निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन के घर पर छापेमारी की गई जहाँ से 4 मिनी गन फैक्टरी में संचालन किये जाने का पर्दा फाश किया गया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।
चंदन भगत के घर से 10 अर्ध निर्मित पिस्टल,2 दो नाली बंदूक,5जिंदा कर्तुश,5,मैगजीन,11,बैरल स्प्रिंग, 26अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन और 4 बेष मशीन और अवैध हथियार बनाने के ढ़ेर सारे उपकरण बरामद किया गया है। और चंदन भगत के घर से तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है यह तीनों मूँगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के रहे वाले हैं ।
चंदन भगत का पूर्व में भी अवैध हथियार तस्करी और अपराधिक इतिहास रहा है ।