भागलपुर जिले के सनौला प्रखंड के अंतर्गत सनौला पंचायत में जल नल का काम काफी लूट मचा हुआ है। डेढ़ साल है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जनरल का काम कुछ भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल बीत चुके हैं।
लेकिन अभी तक पानी का कोई आसरा नहीं है। पानी के लिए हम सबको एक सो रुपए प्रति घर से प्रतिमा देना पड़ता है। क्या करें मजबूरी है पैसे देने पड़ते हैं जब इस विषय में वहां के वार्ड 3 दिन का नाम मोहम्मद समुद से पूछा गया तो वह अपना रोना गाने लगा उसने बताया कि भिंडर पैसे लेकर फरार हो गया फिर अभी हमने काम स्टार्ट किया है धीरे-धीरे काम हो जाएगा जब उससे हमने पूछा कि यह किन की गलती है तो उसने साफ साफ कह दिया कि गलती तो हमारी ही है लेकिन क्या करें सिस्टम इसी तरह चलता है