राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य सह राजद प्रदेश प्रवक्ता व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राजद नेतृत्व को पत्र लिख कर गत लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जवाबदेही लेते हुए नैतिकता के आधार पर संगठन के विभिन्न पदों से अपने इस्तीफे की पेशकश की है। वहीँ अपने पत्र में राजद के राष्ट्रीय नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि विगत लोकसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा।
पार्टी एक भी सीट से जीत दर्ज नहीं कर सकी तथा पार्टी के वोट प्रतिशत में भी गिरावट आयी है। जिसके कारण उन्होंने कहा कि यद्यपि मैंने पार्टी पदाधिकारी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन निष्ठापूर्वक से किया है तथा गत लोकसभा चुनाव में मेरे विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर में महागठबंधन का प्रदर्शन जिला में सबसे अब्बल था, तथापि दल के एक समर्पित व जवाबदेह पदाधिकारी होने के नाते लोकसभा चुनाव में पार्टी की असफलता को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए संगठन के विभिन्न पदों से अपनी इस्तीफे की पेशकश करता हूँ, तथा पार्टी नेतृत्व के प्रति पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए अब सामान्य कार्यकर्ता के रूप में दल की सेवा करना चाहता हूँ।