मधेपुरा:–
आज भूपेंद्र नारायण मंडल विशविघालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर बिट्टू कुमार ने मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखण्ड में स्नातक विज्ञान महाविघालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा । वहीं कौंसिल मेंबर बिट्टू कुमार ने कहा कि बिहारीगंज प्रखण्ड 15 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है वहाँ एक भी स्नातक स्तर का विज्ञान महाविघालय नहीं हैं। एवं जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर पर स्थित है वहाँ अधिकांश लोगों कृषि एवं मजदूरी पर निभर है वहाँ के प्रतिभाशाली विधाथी धन के अभाव में शहर में रहकर अघ्ययन करने में असमर्थ है एवं छात्रा को तो काफी दिक्कत है।जिससे कि इस क्षेत्र के शिक्षा से वंचित रहने वाले छात्र/छात्राओं को अपने प्रतिभा निखारने का मौका मिले और अभिभावक कम लागत पर पर अपने बच्चे को शिक्षित कर सके।क्योंकि आर्थिक तंगी एवं व्यवस्था के कमी के कारण यहाँ के लोगों को अपने बच्चे को बाहर भेजने में असमर्थ है इसलिए इस क्षेत्र के छात्र /छात्राओं को भी उच्चतर शिक्षा से वंचित नहीं रह पाये।इसलिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजे हैं।क्योंकि उस क्षेत्र के छात्रों के काफी मांग को देखते हुए हम पत्र भेज हैं।।
previous post