गुरारू प्रखण्ड के फाफर में स्व0 एकवन्त प्रसाद सिंह का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे इलाके के हजारों लोग शामिल होकर उनके प्रतिमा पर मालार्पण किये एवं विशिष्ट अथिति के रूप में अनंत प्रसाद सिंह, राजद नेता विनय यादव, कांग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रसाद एवं कोचिं पंचायत मुखिया उषा देवी उपस्थित हुए एवं सभी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालें।
इस मौके पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं को उनके ज्येष्ट पुत्र एवं जन अधिकार पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव के ओर से प्रोत्साहन राशि दी गयी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनन्त प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 एकवन्त बाबू सर्व गुण सम्पन्न थे। वो शिक्षा विद, पहलवानी के साथ-साथ बहुत बड़े संगीत प्रेमी भी थे।
इस कार्यक्रम में महेंद्र गिरी, चंद्रशेखर जी, संतोष सर, रामाशीष प्रसाद, परमेन्द्र प्रणव प्रियदर्शी, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, शशांक कुमार मोनू, रामा रमण, मृत्युंजय कुमार, दीपू कुमार, शमीर शेखर, राजवीर शेखर, ज्ञानदा प्रियदर्शी, रौशन, ऋषि एवं कई अन्य लोग शामिल हुए।