सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित कटैया-थुमहा के पास एनएच 327 ई किनारे एक झाड़ी से पुलिस ने सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद हत्यारों ने उसका शव एनएच किनारे फेंक कर भाग निकला। वहीं, एनएच किनारे शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।
इसके साथ ही सदर डीएसपी विद्यासागर के निर्देश पर पिपरा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस को पहचान हेतु शव का फोटो भेजा है। वहीं,घटना स्थल का जायजा लेने के बाद सदर डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि ऐसा लग रहा कि अन्य जिले में हत्या कर अज्ञात युवक का शव पिपरा थाना क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया है, युवक के गले में लायलन की रस्सी लगी है, प्रथम दृष्टया युवक किसी वाहन का चालक या खलासी लग रहा है। घटना स्थल से पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले हैं, जिसके आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है।