अहले सुबह जहाँ जिले के सभीलोग ईद की खुसी में थे और ईद के नमाज की तैयारी कर रहें थे तभी जिले में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना घटी जिससे लोगों की आँखे नम हो गई और वे परेशान हो उठे।घटना गोपालगज जिला के भोरे थाना के हुस्सेपुर की है। जहां दो युवक को उस वक़्त अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जब दोनों भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ की तैयारी कर रहे थे।
उन्हें क्या पता कि उनकी तैयारी आज आखरी तैयारी होगी।वे तो देश भक्ति का जज्बा लिए तैयारी में जुटे थे। मृतक युवको में एक आशीष उर्फ श्याम बहादुर गुप्ता पिता रमानंद गुप्ता ग्राम लक्ष्मीपुर और दुसरा राकेश कुमार पिता रामाश्रय साह ग्राम हुस्सेपुर के निवासी है।