जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक श्री पप्पू यादव जी ने आज पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुदंन कृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान कोसी और सीमांचल में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने दो अलग-अलग ज्ञापन देकर कोसी में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूर्णिया में प्रतिष्ठित व्यवसायी विमल यादुका से अपराधियों ने 70 लाख रुपये लूट लिये। इस लूटकांड के खिलाफ व्यापारियों ने बाजार बंद और प्रदर्शन किया तो उनके खिलाफ ही पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी गयी। इस मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी ने उचित कार्रवाई की मांग अपर पुलिस महानिदेशक से की।
इसके साथ मधेपुरा के खारा बुधना गांव निवासी रमेश कुमार की नृशंस हत्या और सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के बलवाहार मगरौली निवासी रुपेश राय की हत्या से जुड़ा ज्ञापन भी अपर पुलिस महानिदेशक को दिया। इसके साथ ही #कोसी और सीमांचल में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर उन्होंने चर्चा की और अपराध पर नियंत्रण का आग्रह भी किया। उन्होंने इस संबंध में हरसंभव सहयोग और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
previous post