गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर टोला भरपटिया गांव में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि नंदला शाह की 14 वर्षीय पुत्री रंजना कुमारी घर से स्कूल के लिए निकली और देर शाम जब घर नहीं पहुंची तब पूरा घर में जैसे भूचाल सा आगया, रंजना की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
और चारों तरफ बदहवासि में खोज बिन शुरू हुआ और सगे संबंधियों से पूछताछ करने के बाद जब कही पता नही चला तो स्थानीय थाने में हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लच्छीराम गांव निवासी संदीप पटेल सुनील पटेल जानकी देवी को शादी की नियत से लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए नन्दलाल साह ने भोरे थाना में एफ आई आर दर्ज कराई । वहीं पुलिस एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।वैसे पुलिस के जांच के बाद ही खुलासा हो सकता है की मामला अपहरण का है या प्रेम प्रसंग का।