बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गोपालगंज पहुंचे जिले के आला अधिकारियों के साथ उन्होंने सात निश्चय के अंतर्गत नल जल योजना एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक किये। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में देशभर के हर घरों में नल जल योजना लागू कर घर घर नल से जल् पहुंचाने का निर्णय लिया है ।उन्होंने किसानों के लिए चल रहे योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने किसानों के हितों के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है जिसके तहत किसानों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गोपालगंज में बाढ़ की समस्या को लेकर हम लोग पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए जिला अधिकारी से कहा कि बचे हुए भुगतान को जल्द से जल्द किया जाए ।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रोजेक्ट क्रियान्वयन की समीक्षा करें ताकि हर योजना समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न हो सके अंत में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि करप्शन फ्री टाइमबॉन्ड कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है तथा लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की आवश्यकता बताई । मौके पर सांसद आलोक कुमार सुमन डी एम अनिमेष पराशर और सभी आला अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे इससे पहले उपमुख्यमंत्री को समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।