बिहार के भोजपुर में आए दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। दिन पर दिन अपराधियों का मनोबल सर पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन तो अपनी ओर से अपराध को रोकने के लिए काफी कोशिशें कर रही हैं लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी अपराध करने से थम नहीं रहे हैं। आज एक ऐसा ही ताजा मामला फिर से सामने आया है जहां बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहिया प्रखंड के बहोरनपुर ओपी थाना क्षेत्र के उमरावगंज गांव में पूर्ब के जमीनी विवाद को लेकर 7 लोगों को गोली मारी गई है।
जहां एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जिसको लेकर गम-गमी का माहौल कायम हो गया। अन्य जख्मीयों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। एक की हालत खराब देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया हैं। मृतक के घर में कोहराम मच गया है और रोते-रोते परिजनों का हाल बुरा है।