पटना स्थित विंग्स कोचिंग ने छात्र रूपेश कुमार को यह कह कर नामांकन लिया गया था की 2 दिन डेमो क्लास करो और अगर पढ़ाई पसंद नहीं आती है। तो आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा तब तक आप कुछ पैसा देकर ही नामांकन लीजिए कोचिंग का फीस 1 लाख तीस हजार रुपया है छात्र ने ₹11000 देकर नामांकन ले लिया। 2 दिन क्लास करने के बाद जब छात्र को पढ़ाई पसंद नहीं आई तो वह कोचिंग के मैनेजर अभिषेक के पास गया और अपना पैसा वापस करने तथा अपना नामांकन रद्द करने का आग्रह करने लगा। जिसके बाद कोचिंग के मैनेजर ने पैसा देना से मना कर दिया और छात्र को मारपीट कर वहां से बाहर भेज दिया।
जिसके बाद जन अधिकार छात्र परिषद ने विंग्स कॉलेज में जाकर धरने पर बैठ गए तथा रूपेश को उसके पैसे वापस देने तथा बदसलूकी और मारपीट करने वाले मैनेजर अभिषेक के ऊपर f.i.r. करने एवं कोचिंग को ब्लैक लिस्ट कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे जन अधिकार छात्र परिषद के साइंस कॉलेज के छात्र नेता मनीष यादव ने कहा कि आए दिन छात्र कोचिंग माफिया द्वारा मानसिक शोषण किया जाता हैं। सरकार को इसपर गम्भीरता से विचार करना चाहये। जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता विशाल कुमार ने कहा कि कोचिंग एक्ट के पालन नही करने वाले सभी कोचिंग की ब्लैकलिस्ट किया जाए। मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस पहुच कर कोचिंग पर प्राथमिकी दर्ज किया।
मौके पर राहुल रुद्र,विकास बंसी,सौकत अली,बिनय यादब,अजित कुमार,आशीष कुमार,राहुल कुमार,नीतीश कुमार,विशाल कुमार आदि छात्र उपस्थित थे।