पावर हाउस गेट पर किया बिजली विभाग के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शl बिजली विभाग के विरूद्ध जमकर की नारेबाजीl 48 घंटे में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर दिया उग्र आंदोलन का अल्टीमेटमl मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा कि प्रचंड गर्मी के मौसम में बेगूसराय वासी त्राहिमाम कर रहे हैंl बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया हैl बिजली के आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं हैl शहर में रोस्टर वाइज बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही हैl लो वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरण सही ढंग से काम नहीं करते हैl फ्यूज उड़ जाने पर बिजली विभाग के कर्मी फ्यूज बनाने में अनावश्यक विलंब करते हैंl
जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl इन सबके बावजूद बिजली विभाग गलत बिजली बिल भेज कर लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करता हैl पावर हाउस में कमीशन खोरी चरमोत्कर्ष पर हैl बिजली बिल कम करने के नाम पर अवैध रकम की उगाही धड़ल्ले से की जा रही हैl इसके विरोध में जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता लंबे समय से आंदोलन चला रहे हैंl अब जनता के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर हम लोगों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा।