Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • तेज रफ्तार की कहर ने ली दो अलग अलग जगहों पर दो युवकों की जान
गोपालगंज बिहार

तेज रफ्तार की कहर ने ली दो अलग अलग जगहों पर दो युवकों की जान

गोपालगंज जिले में तेज वाहनों का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राह चलते राहगीर आए दिन इसकी चपेट में आ रहे हैं जिस कारण उग्र भीड़ सड़क हादसों का जिमेवार प्रशासन को मानकर हमले भी करने से बाज नहीं आ रही है ताजा मामला गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार का है। जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया कुचलने के बाद युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि बोलेरो चालक संध्या का फायदा उठाते हुए बोलेरो लेकर फरार हो गया घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा स्थानीय विजयपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंच विजयपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन अब तक मृत युवक का पहचान नहीं हो पाया है। वहीं गाड़ी नंबर बीआर 28 N1875 जोकि हीरो पैशन प्रो बाइक घटनास्थल से पुलिस ने बरामद की है सर्च करने के बाद यह बाइक का मालिक राधेश्याम सिंह बताया जा रहा है गोपालगंज एजेंसी से यह बाइक 16 मार्च 2016 को ऑनर द्वारा खरीदी गई है लेकिन वाहन चलाने वाला युवक वाहन मालिक है या कोई और यह रहने वाला कहां का है यह अब तक प्रकाश में नहीं आया है।

वहीं दूसरी घटना जिले के पंचदेवरी प्रखंड जमुनहा बाजार के समीप की बताई जा रही है जहां तेज रफ्तार कार ने एक युवक को रौंद डाला। जिस कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृत युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का चुरामन छापर गांव का टुनटुन मद्धेशिया बताया जा रहा है। पिछले कई वर्ष से जमुनहा बाजार में अपना होटल चलाता था। रविवार की रोज यह सामान खरीदने के लिए अपनी दुकान से निकला था इसी क्रम में राजेंद्र मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने इसको रौद दिया जिस कारण घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज दिया वही मृत के घर वालों का घटना के बाद रो रो के बुरा हाल है इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

पटना : रमजान के चलते कांग्रेस नेता ललन कुमार सरकार से की ये मांग, रमज़ान में जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करे सरकार

Mukesh

जी०एम०आर०डी० कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता व हमारे कर्तव्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

Binay Kumar

बीच सड़क पर पॉकेटमार की जमकर हुईं धुनाई

Binay Kumar

Leave a Comment

0Shares
0