Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • आरा
  • सदर अस्पताल में इलाज के बाद डाक्टरों ने किया पटना रेफर
आरा बिहार

सदर अस्पताल में इलाज के बाद डाक्टरों ने किया पटना रेफर

(आरा):- मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में कहर मचाने वाली चमकी बुखार भोजपुर भी आ पहुंची। मंगलवार को जिले में चमकी बुखार यानी जापानी इंसेफेलाइटिस की पहली मरीज मिली है। एक साढ़े तीन साल की बच्ची इसकी चपेट में आ गयी है। बच्ची को हाई फीवर था। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

बच्ची उदवंतनगर के तेतरिया गांव निवासी शंकर पंडित की बेटी रितु कुमारी है। वह अपने ननिहाल चरपोखरी के एकौनी गई थी। उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसे इलाज के लिए प्राइवेट स्तर पर इलाज कराया गया। जहां स्लाईन चढ़ाया गया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में डॉ. विकास सिंह ने पहले बच्ची की जांच की। उसके बाद सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा बच्चे की जांच की। जो प्रोटोकॉल के तहत दवा है। उसे दिया जा रहा है।

अर्पणा झा ने बताया कि बच्ची में चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं। उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। शुरू में ग्लूकोज कम था। बाद में इलाज के तहत उसे मेंटेन किया गया। उसे पटना रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चमकी बुखार को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी अलर्ट है। हर तरह की व्यवस्था कर ली गयी है। एसी वार्ड भी है और सारी दवाइयां भी है।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

जाप मधेपुरा व पप्पू यादव के बहुत करीबी आशीष यादव ने जदयू की ली सदस्यता

Mukesh

दिन दहाड़े राहगीर को मारी गोली। लोगों में फैला दहशत।

Binay Kumar

पटना:लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की विचारधारा को विरासत के दावेदार ही समाप्त करने में लगे हुए- एजाज अहमद

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0