Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • एक हैवान पिता ने अपने 3 बर्षीय बेटे की गला काटकर की हत्या
बिहार

एक हैवान पिता ने अपने 3 बर्षीय बेटे की गला काटकर की हत्या

हैवानियत की सारी हदे पार कर कलयुगी पिता ने अपने 3 बर्षीय लड़के की गला काटकर मौत की नींद सुला दिया। जिस उम्र में बच्चे पिता के गोद मे खेला कूदा करते है और पिता उसे कंधे पर बैठा कर दुनिया दिखआता है उस उम्र में कैसे पिता ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। यह बहुत ही शर्मनाक घटना कहा जा सकता है। मामला गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के चिकटोली गांव की है। बताया जाता है कि लाइन बाजार निवासी महमद आज़ाद अपनी पत्नी को बराबर पैसे के लिए परेशान किया करता था। उसकी पत्नी बताती है कि वो एक शराबी ब्यक्ति है और हमेसा घर का कुछ न कुछ बेच कर दारू पी जाता था। इसी दरम्यान उसने उसकी मोबाइल चोरी कर बेच दिया और दारू पी कर सबको मार डालने की धमकी देने लगा और चाकू लेकर घूमने लगे। डर से वो बच्चों को लेकर हथुआ के चिकटोली गावँ में अपनी बहन के घर चली गई। मगर वो वहा भी पहुँच गया और मारपीट करने लगा ।

लोगों ने उसे बहुत डाट फटकारा लेकिन रात को जब सबकी नींद लग गई तो तो करीब 2 बजे अपने 3साल के बच्चे को लेजाकर घर के पीछे उसका गर्दन काट दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।अचानक उसकी माँ की नींद खुली तो बच्चे को नही देख खोज करने लगी तो बच्चे का कटा गर्दन देख उसके होश उड़ गए फिर उसने अपने बहन को जगाया और देखा कि उसके पति घर में ही कोने में छिपा है शोर करने पर वो घर से भाग गया। उसकी पत्नी ने बताया कि फोन कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

एक जनप्रतिनिधि के तौर पप्पू यादव की सबसे बड़ी फतह है, देखिए सियासी पतन के चरमकाल मे यह वीडियो

Mukesh

BNMU मधेपुरा में दीक्षांत समारोह को अंतिम रूप देने में जुटा समारोह में आएंगे राज्यपाल फागु चौहान

Mukesh

रौता मेला में संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक मुन्ना ने किया

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0