जाप नेता भाई बिनय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह झारखंड में 21 जून को योग दिवस पर आने से पूर्व बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी रोग से सैकड़ों बच्चों के काल के गाल में समा जाने के बाद कम से कम उनके परिवार से सहानुभूति प्रकट करने तथा इस इस रोग के रोकथाम के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कराने के लिए आप स्वयं मुजफ्फरपुर का दौरा कर लिए होते तो यह रोग से पीड़ित लोगों के साथ न्याय होता क्योंकि योगा तो अमीरों के द्वारा अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए किया जाता है। लेकिन जब गरीब के बच्चे रोग से मर रहे हैं तो आपका कर्तव्य बनता है कि आप सबसे पहले योगा छोड़कर रोगी के बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर का दौरा करें यह बिहार और गरीबों के साथ इंसाफ होगा।
अगर आपने बिहार के लोगों के साथ हो रहे नाइंसाफी को समाप्त करने की दिशा में केंद्रीय स्तर पर कोई कारगर पहल नहीं की तो बिहार में इस रोग से जो पिछले 10 वर्षों से बच्चे मर रहे है उसे अब तक नहीं रोका जा सके। जबकि बिहार में लगातार एनडीए की ही सरकार कार्यरत है और भाजपा का ही स्वास्थ्य मंत्री रहा है। भाई बिनय यादव ने आगे कहा कि जितना पैसा योगा में खर्च किया जा रहा है। उस से आधे खर्च मे हीं गरीबों के बेहतर इलाज की व्यवस्था मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में की जा सकती है। और चमकी रोग किन कारणों से फैल रहा है। इसपर एक व्यापक रिसर्च की आवश्यकता है। और इसके लिए कारगर उपाय करके हमेशा हमेशा के लिए इस रोग से छुटकारा के लिए केंद्र सरकार पहल करें आपको देश और बिहार की जनता ने विश्वास जताया है आप उनकी उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं।
इस रोग के रोकथाम के लिए जदयू और भाजपा नूरा कुश्ती का खेल बंद करें और मीडिया के बहाने जो एक दूसरे पर दोषारोपण का खेल चल रहा है उसे समाप्त करें। साथ ही साथ इस मामले पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में एक बडा जन आंदोलन मुजफ्फरपुर से खड़ा किया जायेगा।