Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • अज्ञात युवती का मिला शव, हत्या की आसंका
गोपालगंज बिहार

अज्ञात युवती का मिला शव, हत्या की आसंका

कटेया थाना क्षेत्र के इनारवा पुल के नजदीक एक युवती का शव मिला है। वहाँ के ग्रामीणों का कहना है की शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करने के बाद साक्ष को छुपाने के लिए शव को लाकर कर इनारवा पुल के नीचे पानी में फेंक दिया गया है। मृतका की पहचान भेड़िया गांव के रामदास राम की 32 वर्षीय पुत्री रीता देवी पति स्वर्गीय सुरेश प्रसाद ग्राम भरपट्टीया थाना कटया के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके पति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इस वजह से वह तनाव में चल रही थी घटना वाली रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए और रीता देवी वही बरामदे में सो गई सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो रीता देवी अपने बिस्तर से गायब थी घरवाले चारों तरफ रीता देवी को ढूंढने लगे आपको बता दें कि रीता देवी अपने मायके भाई की शादी में आई हुई थी।

काफी खोजबीन के बाद गांव के ही कुछ लोगों से पता चला कि उक्त महिला का शव इनरवा पुल के नीचे मिला है इस बात की सूचना कटेया थाना को दी गई मौके पर कटेया थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया। जिससे पता लगाया जा सके कि यह हत्या है या आत्महत्या शव को देखने से हत्या की आशंका पर बल मिल रहा था। क्योंकि मृतका के चेहरे पर कई जगह खून का दाग था पोस्टमार्टम होने के बाद ही इस राज से पर्दा उठेगा की हत्या है या आत्महत्या।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

मधेपुरा :पूर्व कुलपति 95 वर्षीय डॉ० रामजी प्रसाद कोपद्मश्री मिलने पर BNMU परिवार बधाई दी

Mukesh

बिजली तार गिरने से युवक की मौत

Binay Kumar

में हार नही मानूँगी , ये कैसा अजीब संकट है आया ……….

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0