भोरे थाना क्षेत्र के भरपटीया गांव में पुरानी रंजिस को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया, जहाँ घायल युवक का इलाज किया गया। बताया जाता है की मुन्ना राय पिता स्व० रामअवध राय ग्राम भरपटीया समान खरीदने दुकान पर जा रहे थे तभी गाँव के ही अनूप गुप्ता,बिनायक गुप्ता,ब्यास गुप्ता पहले से घात लगा कर बैठे हुए थे जैसे ही मुन्ना राय उधर से गुजर रहे थे ।
अचानक हाथ में लाठी डंडा फरसा लेकर मुन्ना राय को घेर लिया और गली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। मुन्ना राय ने बताया की अनूप गुप्ता फरसा से मेरे सिर पर वार किया जिससे मेरा सर फट गया और ब्यास यादव ने सोने का चेन छीन लिया तथा विनय गुप्ता ने जेब से 5000(पांच हजार रुपए) निकाल लिया,घायल मुन्ना राय का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया।इलाज के बाद मुन्ना राय पिता स्व० रामअवध राय ग्राम भरपटिया ने भोरे थाना में एप्लिकेशन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।