बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेत्री राबड़ी देवी ने चमकी बुखार के मामले पर बच्चों की मौत होने पर पीएम मोदी के रुख की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस मामले में गलती मान लिया। लेकिन नीतीश कुमार अपनी गलती कभी नहीं मानते हैं। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने और दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग भी किये। बता दें कि विधानसभा में चमकी बुखार पर सरकार को घेरते हुए आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी पीएम मोदी के रुख की सराहना किये और सीएम नीतीश को निशाने पर रखा।
उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए चर्चा के दौरान कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने एइएस से मासूम बच्चों के प्रति संवेदना जाहिर की और हकीकत को स्वीकार किया। इसके लिए उनका आभार इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार को इसके लिए दोषी ठहराते हुए सरकार से सवाल पूछा कि सरकार ने स्वास्थ्य बजट में चमकी बुखार के लिए कितने का बजट रखा है।