दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खेराजपुर गांव निवासी भवन मिश्र पिता नरेश मिश्रा के घर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने जिंदा जला कर जान से मारने की नियत से गैरेज में रखे चार बाइक में को आग के हवाले कर दिया गया। पेशे से पत्रकार भवन मिश्रा ने बहादुरपुर थाना थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपियों कर कार्यवाही करने की अपील की साथ ही बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे जब परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे।
तभी गैरेज से आग लगी और बगल के घर से चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया और इसकी सूचना प्रशासन को दी।
सुबह होते ही इस खबर से पत्रकार जगत में सनसनी फैल गई और सभी पत्रकार एकजुट हुए और कड़ी मशक्कत से गुनहगार को पकड़ लिया। इस घटना में चार मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया।