बीती रात रहुई थाना इलाके पेशौर गांव में शादी समारोह में बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
परिजनों ने बताया कि 7 जुलाई को युगल पासवान की पुत्री की शादी होनी थी। आज मड़वा का समारोह चल रहा था। इस कारण गांव के लोगों को भोज के निमंत्रण देने के लिए कुछ लोगों को बुलाने गया था। भोज खिलाने के लिए धर्मराज कुमार को युगल पासवान बुलाया था। इसी बीच युगल पासवान के पुत्र मुकेश और अनिल ने धर्मराज को देख लिया और पूर्व के विवाद को लेकर उसने गोली मारकर धर्मराज को मौत के घाट उतार दिया।
मृतक के परिजनों की मानें तो युगल पासवान के पुत्र और उसके सहयोगियों ने धर्मराज की हत्या क्यों की इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं है। वही रहुई थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन की दलील है कि शादी समारोह में हथियार को चेक करने के दौरान गोली चली है। इसी से गोली लगने के दौरान युवक की मृत्यु हुई है। मामला जो भी हो मगर इन दिनों नालंदा में अपराध आउट ऑफ कंट्रोल है। बीते एक सप्ताह के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है। मगर पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। अब देखने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड के आरोपी को पुलिस कितने घंटों में गिरफ्तार करते हैं।