बिहार के भभुआ के एकलॉन में शादी संपन्न होने के बाद नर्तकियों के साथ डांस कर रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें लॉन का संचालक भी शामिल है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 12 मोबाइल,10 बाइक और एक बोलेरो जब्त किया है। वहीं यूपी के मुगलसराय से बुलाई गईं 4 नर्तकियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि नर्तकियों को छोड़ दिया जाएगा।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के नशे में कुछ लोग शहर के बाईपास रोड स्थित एक लॉन में शादी की पार्टी मना रहे हैं। छापेमारी की गई तो वहां से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकांश के कदम लड़खड़ा रहे थे। पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से सबकी जांच की तो 11 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद संचालक समेत 12 लोगों को जेल भेज दिया गया।