जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत वज्रपात से दो बच्चे ने अपनी जान गवा बैठे जिसमे एक मंझरो गांव के सिद्धार्थ पिता लालू साह मात्र 3 साल का मासूम बच्चा है। और दूसरा 11 साल अमन कुमार पिता लाला मंडल जो सोनो निवासी है। तुरंत दोनों को इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया गया डॉक्टरो जाँच कर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर सोनो थाना प्रशासन पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। फिर शव को बच्चे के अभिभावक को सुपुर्द कर दिया।
previous post