लखीसराय जिले में लगातार अपराधियों व चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विगत एक सप्ताह के अन्दर अलग अलग दर्जनों चोरी, लूटपाट एवं हत्या की मामला मे तेजी आई हैं। चोरी व लूटपाट करनेवाले का तांडव उफान पर है। ऐसा लगता है कि सुशासन सरकार इकबाल खत्म हो गया है। पुलिसिया खौफ उनके दिलो दिमाग से निकल चुका है। जिस कारण प्रत्येक दिन हत्या ,लूट ,रहजनी,चाकूबाजी, चोरी जैसे घटनाओ घट रही हैं। लखीसराय पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती है।
लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति स्थित कन्हैया रेडीमेड में चोरों ने ताला को काटकर दुकान से कीमती कपड़े सहित लॉकर से नगदी पर हाथ साफ़ कर चलता बना ।वही दूसरी ओर टाउन थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरा रोड में चोरों ने दीवार काट सेंधमारी कर दुकान में घुस गया। और जय हिंद जनरल स्टोर के लॉकर तोड़कर तकरीबन 25 हजार रुपये नगदी के साथ -साथ सिलाई मशीन, इंडक्शन चूल्हा, सर्विसिंग के उपयोग में लाने जाने वाले एयर ब्लर, लेकर फरार हो गया।