बिहार की आवाज:- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के हर पुर निवासी रामाशीष सिंह विद्युत विभाग कैजुअल पर कार्यरत है। हरपुर चौक पर ट्रांसफार्मर खराब था। जो विभागीय जेईई संतोष कुमार के आदेश पर जब मिस्त्री ट्रांसफार्मर में कार्य कर रहे थे। तो अचानक जेईई के द्वारा लाइन चालू कर दिया गया। तत्परता रामाशीष सिंह को करंट लग गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पूसा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। तब इलाज शुरू किया गया। इलाज से सुधार हैं। बाल बाल उनकी जान बच गई।
फिलहाल उनकी इलाज चल रही है। उसी वक्त संवादाता द्वारा पूछे जाने पर लाइन को चालू नहीं किए जाने की बात की जेईई ने कहा। जेईई का कहना है कि शटडाउन नहीं लिया गया था। इसी क्रम में रामाशीष सिंह को करंट लग गई। जिसे फिलहाल उनकी इलाज पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही है। फिलहाल अभी ठीक है। संवादाता द्वारा पूछे जाने पर जेईई के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसी प्रकार हाल ही के दिनों में विद्युत विभाग के लापरवाही से बिजली मिस्त्री की मौत होते जा रहे हैं। विद्युत को साबित होता है। कि रोज हर जिला में घटना छोटी बड़ी होती रहती है। संवादाता द्वारा पूछने पर जेईई के द्वारा पत्रकारों पर हमला करते हुए। की यहां पूसा विद्युत विभाग के एसडीओ हम हैं।