शराब के नशे में बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक सवार ब्यक्ति का सर छठ प्रतिमा में जा टकराया जिस कारण उस ब्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लछिचक गांव निवासी स्वर्गीय नथुनी राम का पुत्र मनोज राम यूपी के खामपार थाना क्षेत्र के भिगारी बाजार में अपने दोस्तों के साथ गया था। पार्टी के दौरान उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी रखी थी। बिहार में शराबबंदी के चलते वह रास्ता बदलकर प्ररोहा गांव के समीप सबल गंज के सामने छठ स्थान पर अपने दोस्तो के साथ बाइक रेस लगाने लगा इसी बीच बाइक चला रहे मनोज राम ने अपना संतुलन खो दिया।
जिस कारण बाइक सीधे छठ प्रतिमा में जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि वह बाइक से उछल कर सीधे छठ प्रतिमा में सिर के बल टकरा गया और छठ के किनारे लगे पानी में जा गिरा जिस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर जब तक वहां पहुुँचा तब तक मनोज राम ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना किसी ने खामपार थाना को दिया। खबर मिलने के बाद खामपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चली गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। खामपार थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने शराब पी रखी थी या नहीं।