बिहार की आवाज:- बिहार में जिस प्रकार तेजस्वी यादव लापता देखे जा रहे हैं। और पूर्व सांसद पप्पू यादव जी राजनीत से हटकर सेवा भाव से जनता के बीच पहुँच रहे है। विपक्ष के नेताओ को भी पप्पू यादव पसंद आने लगे हैं। पप्पू यादव जी जिस तरह से बिहार की हर एक छोटी बड़ी घटना को लेकर जैसे चिमकी बुखार,बाढ़,अपराध,बलात्कार होती है। उसमें सबसे पहले सक्रिय रूप से भाग लेते है। सबसे पहले पहुँचने वालो में से भी है। मुज़्ज़फरपुर में जिस वक्त लगभग 10 बच्चे मरे उसी वक्त सबसे पहले पहुँचे पूर्व सांसद पप्पू यादव जी और सरकार पर सवाल भी उठाए लेकिन इनके सवालो को नजर अंदाज कर दिया गया। जब मरने की संख्या बढ़ी तब सभी दल के नेताओ की नींद खुली और राजनीत करना शुरू कर दिए।
मुज़्ज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड को सबसे पहले उठाने वाले भी है तो पप्पू यादव इतना ही नही अभी बाढ़ पीड़ितों को लगातार आर्थिक मदद राहत सामग्री साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर रखे हैं। इनके मेहनत भरे अंदाज को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओ ने अभी तक शिख भी नही लिया। लेकिन राजद के युवा महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष ईशा यादव जी ने हकीकत को देखते हुए फेसबुक के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली जिसमे लिखी है की विपक्ष की असली भूमिका जन अधिकार पार्टी निभा रही है। यू कहाँ जाय तो सच्चाई को छुपाने से छुपता नही है। इसलिए राजद के बड़े नेताओ को भी इन महिला नेत्री से सीखना चाहिए।
बिनय कुमार की रिपोर्ट